دارالعلوم فیضان مصطفی (مدرسہ) میں آپ کا استقبال ہے۔

Welcomes you to the Darul Uloom Faizane Mustafa (Madarsa)

786 डी यू एफ एम एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट आपका इस्तकबाल करता है । आपने हमारे साइड को सर्च किया और उम्मीद है कि आपको पसंद आया होगा । यह दुनिया का वाहिद एदारा है जो इस्लाम की सही तालिमात को आम करने में हर तरह के अकदामात करके अल्लाह वाहिद के एक दीन के मानने वालों को इमामुल अंबिया सल्लल्लाहु अलैहि व आलिही वसल्लम की तालीमत से आरासता करके एक करने का अज़्म मुस्तहकम कर चुका है । ताकि हर कलमा गो अपने आपको सिर्फ मुसलमान कहे और मुसलमान कहलाने में फख्र महसूस करे । यहां आप अपनी हर तरह की जरूरतों का सही दीनी व दुनियावी समाजी हल पा सकते हैं । तहरीरों के ज़रिए से तहरीराें को एफ एम एकेडमी बशक्ले किताब पब्लिश करता है और तकरीरों के ज़रिए से भी उम्दा बयानात को यूट्यूब चैनल ज़रिए समाज तक पहुंचाया जाता है । और अल-इस्लाम इंटर नेशनल दारुल कुज़ा के ज़रिए से अपने इस्लामिक मामलात का सही हल पा सकते हैं । जैसे निकाह, तलाक, खुला, प्रॉपर्टी का शरीयत के मुताबिक बटवारा वगैरा । दारुल उलूम फैजाने मुस्तफा में बेरूनी बच्चे तालीम हासिल करते हैं । इब्तेदा से फजीलत तक नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है । फिर बच्चे मजीद कुछ सीखना चाहें तो उनको उनकी मेहनत के हिसाब से काबिल बनाया जाता है । अगर कोई राइटर बनना चाहे तो उसे राइटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर कोई इस्पीकर बनना चाहे उसे भी काबिल बनाया जाता है । अगर कोई तबीब व हकीम बनना चाहे तो उसे पढ़ाई के साथ साथ बा जाब्ता उसकी ट्रेनिंग दी जाती है । गोया कि यहां से जिंदगियां सुधारी जाती है। दारुल उलूम फैज़ाने मुस्तफा आपके तावुन की सही जगह है तो आप अपने जकात, फितरात, खैरात, खूम्स, हदिया, तोहफा से मदद कीजिए।..........